(161) बचपन और जवानी के बीच की अवस्था-
(A) नवयुवा
(B) नवोढ़ा
(C) वयःसंधि
(D) वयस्कता
उत्तर- (C)
(162) वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो?
(A) सहोदर
(B) औरस
(C) अन्योदर
(D) दूरस्थ
उत्तर- (C)
(163) गोद में सोने वाले स्त्री?
(A) अंकशायिनी
(B) अनीन्द्रिय
(C) सिदित
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
(164) कष्ट से संपन्न होने वाला?
(A) कष्टकारी
(B) कष्टप्रद
(C) कष्टसाध्य
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C)
(165) 'वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री' के लिए एक शब्द हैं?
(A) वसुंधरा
(B) माता
(C) जननी
(D) वीरप्रसू
उत्तर- (A)
(166) किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे करने के
उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव?
(A) हीरक जयन्ती
(B) स्वर्ण जयन्ती
(C) शताब्दी
(D) रजत जयन्ती
उत्तर- (B)
(167) निर्गुण-
(A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
(B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युक्त हो
(C) जिसमें मल न हो
(D) जिसका कोई मूल न हो
उत्तर- (A)
(168) 'अनियमित' के लिए उचित वाक्यांश चुनें?
(A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो
(B) जो नियमानुकूल न हो
(C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो
(D) जिसका निवारण न हो सकता हो।
उत्तर- (B)
(169) दूसरों की बातों में दखल देना के लिए- एक शब्द क्या होगा?
(A) हस्तक्षेप
(B) आक्षेप
(C) दूरदर्शी
(D) उपकारी
उत्तर- (B)
(170) प्राणदा के लिए अनेक शब्द हैं?
(A) प्राण रहने का मंत्र
(B) जीवन देने वाली दवा
(C) जीवन चाहने वाली राह
(D) प्राण रहने का अभ्यास
उत्तर- (B)
(171) सख्यभाव मिश्रित अनुराग को को कहा जाता है:
(A) प्रणय
(B) श्रद्धा
(C) प्रेम
(D) सम्मान
उत्तर- (A)
(172) पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान-
(A) द्वीप
(B) प्रायद्वीप
(C) महाद्वीप
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- (B)
(173) विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया
विद्वतापूर्ण भाषण-
(A) सम्भाषण
(B) अभिभाषण
(C) अपभाषण
(D) अनुभाषण
उत्तर- (B)
(174) 'शक्तिशाली, दयालु, शांत -धीर और योद्धा नायक'
के लिए एक शब्द हैं?
(A) धीरललित
(B) धीरोद्धत
(C) धीरोदात्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(175) 'जिसका उपचार न हो सके' के लिए एक शब्द होगा?
(A) दुःसाध्य
(B) असाध्य
(C) श्रमसाध्य
(D) साधनहीन
उत्तर- (B)
(176) 'पैसे से मनुष्य की जीवन जीने की इच्छा बलवती होती हैं'।
रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं-
(A) जिजीविषा
(B) चतुरानन
(C) जीविका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(177) 'सफलता न मिलने पर दुःखी होना' को क्या कहते हैं?
(A) क्षोभ
(B) दया
(C) दुःख
(D) कृपा
उत्तर- (A)
(178) 'बिना पलक झपकाए' के लिए एक शब्द हैं?
(A) निष्पलक
(B) निस्पृह
(C) निर्निमेष
(D) निर्विकार
उत्तर- (C)
(179) 'प्रज्ञाचक्षु' के लिए वाक्यांश:
(A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
(B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
(C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हों
(D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा
उत्तर- (B)
(180) 'ऊपर की ओर उछाला हुआ' के लिए एक शब्द होगा?
(A) प्रक्षिप्त
(B) उत्क्षिप्त
(C) आरोहरण
(D) उत्थान
उत्तर- (B)